इस्लामाबाद, 7 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के संघ प्रशासित कबायली क्षेत्र (फाटा) में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में शनिवार को सात आतंकवादी मारे गए।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों की कार्रवाई में सात आतंकवादी मारे गए। फाटा की मोहमंद एजेंसी में सुरक्षा बलों ने यह कार्रवाई की। मारे गए आतंकवादियों के शव प्रशासन को सौंपे जा रहे हैं।
इस बीच, मोहमंद याकागुंड इलाके से छह अज्ञात शव बरामद किए गए। ये शव मोहमंद एजेंसी में याकागुंड के उमर बंडा इलाके से बरामद किए गए।
सूत्रों के अनुसार, ये शव सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के हो सकते हैं।
मोहमंद एजेंसी अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान की सात कबायली एजेंसियों में से एक है, जहां आतंकवादी सक्रिय हैं। यह तालिबान और अलकायदा आतंकवादियों की पकड़ वाला क्षेत्र माना जाता है।