इस्लामाबाद, 13 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार को पुलिस के साथ संघर्ष में कम से कम छह आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने ओकारा जिले में एक आतंकी ठिकाने पर छापेमारी की, इस दौरान संघर्ष में दो पुलिसकर्मी घायल हुए।
अधिकारी ने कहा, “पुलिस और खुफिया कर्मियों ने एक संयुक्त अभियान चलाया।”
घायल पुलिसकर्मियों को पास के अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस ने कहा कि खुफिया कर्मियों के साथ मिलकर चलाए गए संयुक्त अभियान में आतंकवादियों के ठिकाने से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए। कथित तौर पर ये आतंकवादी अलकायदा से थे। आगे की जांच के लिए घर को सील कर दिया गया है।