Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान में 12 को फांसी पर लटकाया गया

पाकिस्तान में 12 को फांसी पर लटकाया गया

इस्लामाबाद, 17 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान में मंगलवार सुबह फांसी की सजा पाए कुल 12 अपराधियों को फांसी दे दी गई।

एआरवाई न्यूज के मुताबिक, अपराधी मुबाशिर, शरीफ और रियाज को उनके परिवार के सदस्यों से मिलाने के बाद पंजाब प्रांत के झांग की जिला जेल में फांसी दी गई।

मुबशिर और शरीफ ने 1998 में एक टैक्सी चालक की हत्या की थी और रियाज ने 1995 में एक घरेलू झगड़े में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी।

अपने पिता की हत्या करने के अपराधी जफर इकबाल और एक महिला की हत्या करने वाले रब नवाज को पंजाब प्रांत की मियांवाली जिला जेल में फांसी दी गई।

कोरंगी इलाके में डकैती के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के जुर्म में फांसी की सजा पाए फजल और फैसल को सिंध प्रांत के कराची केंद्रीय कारागार में फांसी पर लटकाया गया।

पंजाब में रावलपिंडी की अडियाला जेल में मालिक नदीम और मुहम्मद जावेद को फांसी दी गई।

एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या करने वाले अपराधी जफर इकबाल को मुल्तान केंद्रीय कारागार में और हत्या के अपराधी मुहम्मद इकबाल को गुजरांवाला केंद्रीय कारागार में फांसी पर लटकाया गया।

वर्ष 1992 में एक मामूली झगड़े में एक नागरिक की हत्या करने वाले मुहम्मद नवाज को फैसलाबाद केंद्रीय कारागार में फांसी दी गई।

पाकिस्तान में 12 को फांसी पर लटकाया गया Reviewed by on . इस्लामाबाद, 17 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान में मंगलवार सुबह फांसी की सजा पाए कुल 12 अपराधियों को फांसी दे दी गई।एआरवाई न्यूज के मुताबिक, अपराधी मुबाशिर, शरीफ और इस्लामाबाद, 17 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान में मंगलवार सुबह फांसी की सजा पाए कुल 12 अपराधियों को फांसी दे दी गई।एआरवाई न्यूज के मुताबिक, अपराधी मुबाशिर, शरीफ और Rating:
scroll to top