इस्लामाबाद, 23 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कराची शहर में पुलिस और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में 12 आतंकवादियों को मार गिराया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गोलीबारी के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कराची में आतंकवादियों के ठिकानों पर छापेमारी की। गोलीबारी के दौरान आठ आतंकवादियों को मार गिराया गया। घटनास्थल से आतंकवादियों के फरार होने के दौरान चार अन्य को भी मार गिराया गया।
अधिकारी ने कहा कि मारे गए आतंकवादी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-जांघवी और तहरीक-ए-तालिबान से संबद्ध थे।
पुलिस ने आतंकवादियों के ठिकानों से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।