इस्लामाबाद, 13 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पेशावर शहर में स्थित एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान श्रृंखलाबद्ध तीन बम विस्फोटों में 10 लोगों की मौत हो गई। इसमें 60 अन्य लोग घायल हुए हैं।
‘पाकिस्तान टुडे’ समाचार पत्र ने एक चिकित्सक मुमताज मारवात के हवाले से कहा, “हयाताबाद मेडिकल कांप्लेक्स में 10 शव और 40 घायलों को लाया गया है।”
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि फ्रंटियर कोर (एफसी) की वर्दी पहने छह लोग शुक्रवार को नमाज के दौरान मस्जिद में दाखिल हुए और मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड फेंके।
खबर यह भी है कि एक हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। मस्जिद के अंदर कुछ मिनट तक तेज गोलीबारी जारी रही।
पुलिस एवं बचाव कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
फ्रंटियर कोर कर्मियों ने मस्जिद में सफाई अभियान शुरू कर दिया है। पाकिस्तानी सेना व आतंकवाद रोधी दस्ते को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान और खबर पख्तूनखवा के मुख्यमंत्री परवेज खट्टक को, जारी सुरक्षा अभियान की वजह से घटनास्थल का दौरा न करने की सलाह दी गई है।
पिछले माह दक्षिणी शहर शिकारपुर स्थित एक शिया मस्जिद पर भी ऐसा ही आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 50 लोग मारे गए थे।