इस्लामाबाद, 7 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।
‘जियो’ न्यूज की रविवार की रपट के अनुसार, सुरक्षाबलों के मुताबिक, फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) एवं अन्य सुरक्षा सैनिकों ने मुस्तंग जिले के जोहान और बुर्ज इलाकों में वृहद-स्तर पर एक तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद आतंकवादियों एवं सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस तलाशी अभियान में सैनिकों की मदद आठ हेलीकॉप्टरों ने की।
मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी ठिकाने भी धराशायी हो गए।