कोलकाता, 24 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार दिबाकर बनर्जी ने अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेबी’ पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगाए जाने को दुखद करार देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान में इस तरह के मामलों का होना बेहद दुखद है।
उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की घटनाएं होती रहीं, तो दोनों पड़ोसी देशों को (भारत, पाकिस्तान) भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
नीरज पांडे निर्देशित ‘बेबी’ 23 जनवरी को प्रदर्शित हो चुकी है, लेकिन पाकिस्तान में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी फिल्म वितरक कंपनी एवररेडी ने बताया कि फिल्म में मुस्लिम समुदाय की छवि खराब करने और फिल्म की कहानी में सभी नकारात्मक किरदारों के मुस्लिम नाम होने के विरोध स्वरूप फिल्म पर रोक लगा दी गई है।
दिबाकर ने कहा, “मैं फिल्म पर टिप्पणी नहीं कर सकता, मैंने फिल्म नहीं देखी है। मैं अभी नहीं कह सकता कि फिल्म पर प्रतिबंध उचित है या नहीं। मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह बेहद दुखद है।”
दिबाकर ने शुक्रवार को टाटा स्टील कोलकाता लिटरेरी मीट से इतर आईएएनएस को बताया, “भारत और पाकिस्तान में जो भी हो रहा है, वह न सिर्फ दुखद, बल्कि मूखर्तापूर्ण है।”
अक्षय कुमार, राणा डग्गुबाती, डैनी डेंजोंगपा, तापसी पन्नु और पाकिस्तानी कलाकार मिकाल जुल्फीकार एवं राशीद नाज की महत्वपूर्ण भूमिकाओं वाली फिल्म आतंकवाद की समस्या पर बनी है। फिल्म की कहानी एक गुप्त आतंकवादी निरोधक दस्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखता है और शांति एवं सौहार्द को भंग करने की उनकी योजनाओं को विफल करता है।