इस्लामाबाद, 2 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सोमवार सुबह गैस लीक होने के कारण हुए दोहरे बम विस्फोटों में एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
समाचारपत्र ‘डॉन’ के मुताबिक, बलूचिस्तान के क्वेटा में हाजारा समुदाय बहुल मर्रियाबाद इलाके में हुए विस्फोट में एक ही परिवार के तीन बच्चे घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया मर्रियाबाद के नासिराबाद और नादिराबाद में गैस लीकेज के कारण दो विस्फोट हुए। जिनमें नादिराबाद में एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई।
हालांकि इलाके के लोगों ने पुलिस के अरोपों को चुनौती देते हुए बताया कि विस्फोट गैस लीकेज के कारण नहीं रॉकेट हमलों के कारण हुए।
निर्वाचित पार्षद मिर्जा हुसैन ने बताया कि एक ही समय पर हुए दो विस्फोट गैस लीकेज के कारण नहीं हो सकते। वे आतंकवादी हमले थे।
हुसैन ने कहा, “हमें संदेह है कि एक ही समय पर दो विस्फोट गैस लीकेज के कारण कैसे हो सकते हैं।”
घायलों को उपचार के लिए बेनजीर शहीद अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।
विस्फोटों के कारण दो घर ध्वस्त हो गए और आस-पास की इमारतों के शीशे चकनाचूर हो गए।