इस्लामाबाद, 12 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तिहरे हत्याकांड के दोषी व्यक्ति को गुरुवार को फांसी दे दी गई।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की रपट के मुताबिक, मुहम्मद सिद्दीकी को टोबा टेक सिंह शहर में स्थित जिला कारागार में फांसी दी गई।
पाकिस्तान में सभी प्रकार के मामलों में मृत्युदंड पर लगी रोक मंगलवार को हटा ली गई, जिसके बाद यह गैर-आतंकवादी हत्या के मामले में फांसी की पहली सजा है।
सिद्दीकी को वर्ष 2004 में एक थिएटर नृत्य प्रस्तुति के दौरान तीन लोगों की हत्या का दोषी ठहराया गया था। वह थिएटर में सुरक्षाकर्मी था।
यह टोबा टेक सिंह जिले में दी गई पहली फांसी थी।
फैसलाबाद की आतंकवाद-रोधी अदालत ने 16 मई, 2005 को तीन लोगों की हत्या के अपराध में सिद्दीको को फांसी की सजा सुनाई थी।
दोषी ने लाहौर उच्च न्यायालय और पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय में भी क्षमा याचिका दायर की थी, जिसे दोनों न्यायालयों ने खारिज कर दिया था।
राष्ट्रपति ममनून ह़ुसैन ने भी क्षमा याचिका नामंजूर कर दी थी।