Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान में कुपोषण से 6 अन्य की मौत

पाकिस्तान में कुपोषण से 6 अन्य की मौत

इस्लामाबाद, 24 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के अकाल प्रभावित व सूखाग्रस्त थार इलाके में कुपोषण के कारण छह अन्य शिशुओं की मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में जनवरी में मृतकों की संख्या 47 हो गई।

‘द न्यूज इंटरनेशनल’ की रिपोर्ट के अनुसार, दो नवजात शिशुओं की मौत सदर अस्पताल मीठी में समय पूर्व प्रसव व कुपोषण के कारण हो गई। इनमें से एक की उम्र महज 22 दिन की थी, जबकि दूसरे का जन्म दो दिन पहले ही हुआ था।

थार इलाके की चाचरो तहसील के अलग-अलग गांवों में दो जुड़वां बच्चों, पांच महीने के शाहनवाज तथा सात दिन के बशीरन की मौत भी हो गई।

थार इलाके में शुक्रवार को हुई इन छह मौतों के बाद इस माह में मरने वाले बच्चों की संख्या 47 हो गई है।

सूखाग्रस्त थार इलाके में हालात अब भी बेहद बुरे हैं, जहां पिछले लगातार तीन साल से बारिश नहीं हुई है।

पाकिस्तान में कुपोषण से 6 अन्य की मौत Reviewed by on . इस्लामाबाद, 24 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के अकाल प्रभावित व सूखाग्रस्त थार इलाके में कुपोषण के कारण छह अन्य शिशुओं की मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में जनवरी में इस्लामाबाद, 24 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के अकाल प्रभावित व सूखाग्रस्त थार इलाके में कुपोषण के कारण छह अन्य शिशुओं की मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में जनवरी में Rating:
scroll to top