इस्लामाबाद, 27 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने देशव्यापी बिजली संकट से बचने के लिए चीन और अमेरिका से प्रौद्योगिकी मदद मांगी है। यह जानकारी पाकिस्तान के जल और विद्युत मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने पत्रकारों को दी।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश में जारी ईंधन संकट की वजह से दो महीने के लिए पेट्रोल और भट्ठी तेल आयात करने के लिए पिछले सप्ताह वित्त मंत्रालय को तत्काल 4,000 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (लगभग 40 करोड़ डॉलर) का इंतजाम करने का निर्देश दिया था।
‘डॉन ऑनलाइन’ ने आसिफ के हवाले से बताया है कि स्थानीय आतंकवादी गतिविधियों से अलग-थलग पड़े राष्ट्रीय ग्रिड को तकनीकी सहायता मुहैया कराने और भविष्य में पूर्ण विद्युत कटौती से बचने के लिए पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी (यूएसएआईडी) और चाइना स्टेट ग्रिड से तकनीकी मदद मांगी है।
पाकिस्तान में पिछले 15 दिनों से ईंधन और बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है।