इस्लामाबाद, 9 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त टी.सी.ए.राघवन ने यहां कहा है कि पाकिस्तान ने राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष को न्योता न देकर प्रोटोकाल का उल्लंघन किया है।
समाचार पत्र डॉन में रविवार को प्रकाशित रपट के अनुसार, राघवन ने शनिवार रात एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कहा कि अतीत में पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर से प्रतिनिधिमंडल आमंत्रित किए थे।
राघवन ने कहा कि भारत साफ कर चुका है कि जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष कविंद्र गुप्ता को न्योता नहीं मिलने पर वह सम्मेलन का बष्किार करेगा।
सम्मेलन 30 सितंबर से आठ अक्टूबर तक इस्लामाबाद में होगा। भारत ने मांग की है कि सम्मेलन की जगह बदल कर इसका आयोजन किसी अन्य देश में किया जाए।
पुस्तक विमोचन समारोह में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज भी मौजूद थे।
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, अजीज ने कहा, “हम जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष को न्योता नहीं दे सकते। हमारा मानना है कि यह विधानसभा वैध हैसियत नहीं रखती, क्योंकि यह एक विवादित क्षेत्र के प्रतिनिधित्व की बात करती है। यह एक ऐसा मसला है जिसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिक हल किया जाना चाहिए।”
अजीज ने कहा, “कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष को न्योता देने का मतलब यह होगा कि पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर के मसले पर अपने रुख के साथ समझौता किया है।”
अजीज ने कहा कि सम्मेलन अपने तय समय पर होगा। 70 फीसदी प्रतिनिधि इसमें भाग लेने पर सहमति जता चुके हैं।