इस्लामाबाद, 24 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के निकट खैबर एजेंसी इलाके में अमेरिकी ड्रोन हमले में मंगलवार को कम से कम नौ आतंकवादी मारे गए।
जियो न्यूज की एक रपट के मुताबिक, सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि नाजयान इलाके में ड्रोन ने आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें कथित तौर पर सात आतंकवादी कमांडर मारे गए।
हमले में आतंकवादी मंगल बाग का ड्राइवर तथा लश्कर-ए-इस्लाम का एक नेता भी कथित तौर पर मारे गए।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल असीम बाजवा ने कहा कि सुरक्षा बलों ने सोमवार को खैबर कबायली इलाके के दारा-ए-मस्तूल इलाके में दोबारा संपूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया। यहां से आतंकवादियों को वापस अफगानिस्तान खदेड़ दिया गया।
सुरक्षा बलों ने खैबर एजेंसी खासकर बारा के तिराह घाटी में आतंकवादियों को निशाना बनाकर ‘खैबर वन’ तथा ‘खैबर टू’ के नाम से एक सैन्य अभियान शुरू किया है।