Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » पाकिस्तान को 213 रनों पर रोकना फायदेमंद रहा : हाजेलवुड

पाकिस्तान को 213 रनों पर रोकना फायदेमंद रहा : हाजेलवुड

एडिलेड, 20 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हाजेलवुड ने शुक्रवार को कहा पाकिस्तान को 213 रनों पर आउट करने के कारण आस्ट्रेलिया की जीत का आधार तैयार हुआ और कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई।

हाजेलवुड ने 10 ओवरों में 35 रन देकर चार विकेट हासिल लिए और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के कारण मैच ऑफ द मैच चुने गए।

मैच के बाद हाजेलवुड ने कहा, “पाकिस्तान को 213 पर रोकना फायदेमंद रहा और बाद में हमारे बल्लेबाजों ने बल्ले से अच्छा कार्य किया।”

हाजेलवुड स्कॉटलैंड के खिलाफ आस्ट्रेलिया के आखिरी ग्रुप मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे।

नॉकआउट दौर के शुरू होने के साथ ही टीम में अपनी वापसी पर खुशी जताते हुए हाजेलवुड ने कहा, “टीम में वापसी करना मजेदार रहा। यह एक लंबा टूर्नामेंट है और आप टीम में अंदर-बाहर होते रहते हैं। हम अपनी पूरी क्षमता से खेल रहे हैं और यह टूर्नामेंट हमारे लिए अच्छा साबित हुआ है।”

पाकिस्तान को 213 रनों पर रोकना फायदेमंद रहा : हाजेलवुड Reviewed by on . एडिलेड, 20 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हाजेलवुड ने शुक्रवार को कहा पाकिस्तान को 213 रनों पर आउट करने के कारण आस्ट्रेलिया की जीत का आधार तैया एडिलेड, 20 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हाजेलवुड ने शुक्रवार को कहा पाकिस्तान को 213 रनों पर आउट करने के कारण आस्ट्रेलिया की जीत का आधार तैया Rating:
scroll to top