नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों से निपटने के लिए कड़े प्रयास करने की जरूरत है।
केरी ने आईआईटी दिल्ली में पाकिस्तान से आतंकवाद के उपजने के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, “मैं इस मुद्दे पर काफी मेहनत कर रहा हूं।”
केरी ने कहा, “मेरी पाकिस्तान के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, खासतौर पर प्रधानमंत्री (नवाज शरीफ) से कई बार बातचीत हुई है कि देश के पश्चिमी हिस्से में स्थित (आतंकवाद के) पनाहगाहों पर कैसे ध्यान केंद्रित किया जाए, हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा से कैसे निपटा जाए।”
केरी ने कहा, “यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान को चरमपंथी आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त स्वदेशी संगठनों के खिलाफ कड़े प्रयास करने के लिए काम करने की जरूरत है।”
केरी ने कहा, “और उसे पाकिस्तान और भारत के रिश्ते और अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता हासिल करने की हमारी योग्यता को प्रभावित करने वाले पनाहगाहों का सफाया करने में मदद करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “हकीकत में, अपने ही देश में आतंकवाद के कारण पाकिस्तान काफी नुकसान उठा चुका है। पचास हजार लोग मारे जा चुके हैं।”
उन्होंने कहा, “हम सभी को समझने की जरूरत है कि कदम दर कदम बढ़ना कितना मुश्किल है। हम सभी को अराजक तत्वों से छुटकारा पाने के लिए एक दूसरे की मदद करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है, जो कि आज दुनियाभर में हम सभी की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुके हैं।”