इस्लामाबाद, 11 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के एक अग्रणी समाचार-पत्र ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए लिखा है कि वह पाकिस्तान के साथ भारत के संबंध सुधारना चाहते हैं और इसके लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं।
पाकिस्तान के अग्रणी दैनिक ‘डॉन’ ने रूस के उफा शहर में शुक्रवार को हुई मोदी और नवाज की मुलाकात का उल्लेख करते हुए अपने संपादकीय में लिखा कि इससे आपसी संबंध को सामान्य बनाने की दिशा में कई सफलताएं मिली हैं।
समाचार-पत्र ने अपने संपादकीय में लिखा है, “भारत-पाकिस्तान के संबंधों में सुधार इस बात पर निर्भर करता है कि दोनों पक्षों का राजनीतिक नेतृत्व इस दिशा में कितना गंभीर है। नवाज निश्चित रूप से ऐसा चाहते हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने देश की अन्य संस्थाओं, खासकर सेना को आश्वस्त करने की अपनी क्षमता नहीं दिखाई है।”
समाचार-पत्र के अनुसार, दोनों देशों को यह साबित करने की जरूरत है कि आपसी संबंध सुधारने का प्रयास बाहरी दुनिया के समक्ष दिखावा मात्र नहीं है।
समाचार पत्र के संपादकीय के अनुसार, दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच शुक्रवार को हुई मुलाकात से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सफलता मिली है। दोनों देशों के बीच पिछले कुछ समय से जारी तनाव, क्षेत्र में सुरक्षा की खराब स्थिति और कूटनीतिक माहौल को देखते हुए इसका स्वागत किया जाना चाहिए।
समाचारपत्र ने अपने संपादकीय में लिखा, “मोदी ने अगले साल इस्लामाबाद में होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए नवाज की ओर से मिला निमंत्रण स्वीकार किया है और यदि वह अगले साल इस्लामाबाद दौरे पर आते हैं, तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि उनसे पहले 10 सालों तक प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह अपने कार्यकाल में एक भी बार पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सके थे।”