लाहौर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व कप खिताब के प्रबल दावेदारों में पाकिस्तान के शामिल नहीं होने पर टीम के मुख्य कोच वकार यूनिस ने खुशी जताई है। साथ ही उन्होंने 2011 विश्व कप का भी उल्लेख किया जिसमें टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी।
वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार वकार ने कहा, “मुझे खुशी है कि दुनिया हमें आईसीसी विश्व कप टूर्नामेट का प्रबल दावेदार नहीं मान रही। दरअसल, जब आप सबसे अच्छी टीमों में शामिल होते हैं तो कई प्रकार के दबाव भी आप पर रहते हैं। वकार के अनुसार दुनिया की नजर में हम पिछली बार (2011) भी खिताब जीतने की दौड़ में शामिल नहीं थे लेकिन हम सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुए।”
पाकिस्तानी टीम इस समय विश्व कप की तैयारियों के तहत लाहौर में आयोजित एक विशेष पांचदिवसीय अभ्यास शिविर में हिस्सा ले रही है।
इसके बाद टीम विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन और नेपियर में दो एकदिवसीय मैच खेलेगी।
विश्व कप के बाद कप्तान मिस्बाह उल हक और शाहिद अफरीदी के एकदिवसीय क्रिकेट छोड़ने की घोषणा पर वकार ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में इसका अच्छा असर दिखा है।
वकार के अनुसार, “दोनों खिलाड़ी अपने इस आखिरी विश्व कप को यादगार बनाना चाहते हैं और उनकी शारीरिक भाषा से यह पढ़ा जा सकता है कि वे टूर्नामेंट को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इससे नए खिलाड़ियों में भी एक नया जोश आया है।”
साथ ही वकार ने कहा कि वह जानते है कि इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेलने के बावजूद मिस्बाह और अफरीदी के पास अब भी पाकिस्तान को देने के लिए बहुत कुछ है और विश्व कप में दोनों अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।