ढाका, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि कहा कि वह बांग्लादेश दौर पर आ रही पाकिस्तानी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे।
बांग्लादेश की समाचार वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के अनुसार पाकिस्तान का दौरा 17 अप्रैल से शुरू होगा। पाकिस्तानी टीम यहां तीन एकदिवसीय मैच, एक टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।
शाकिब के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छा प्रदर्शन भी पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य करेगा। शाकिब आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला शुरू होने से पहले शाकिब दो मैचों में नाइटराइडर्स की ओर से हिस्सा लेंगे।
शाकिब ने कहा कि वह भविष्य में अपने टीम की एकदिवसीय रैंकिंग में और सुधार करना चाहते हैं क्योंकि वर्ष- 2019 का विश्व कप शीष-10 टीमों के बीच ही खेला जाना है। इसमें शीर्ष आठ टीमें सीधे विश्व कप के लिए क्वालीफाइ कर जाएंगी।
दो अन्य टीमों के लिए क्वालीफाइंग मैच खेले जाएंगे।
शाकिब के अनुसार, “यह साल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बड़ी टीमों के खिलाफ जीतने से हमें अधिक अंक प्राप्त होंगे और इससे हमारी विश्व रैंकिंग में भी सुधार होगा।”