इस्लामाबाद, 11 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वां प्रांत में एक मुठभेड़ में एक कांस्टेबल सहित तीन संदिग्ध आतंकवादी मारे गए और छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट ने बुधवार को जानकारी दी कि संदिग्ध आतंकवादी मंगलवार को स्वाबी जिले के शेवा गांव में एक कब्रिस्तान पर इकट्ठा हुए थे और किसी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिसकी गुप्त सूचना पाकर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था।
पुलिस कब्रिस्तान की तलाशी ले रही थी, जब आतंकवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी।
इलाके के एक निवासी ने बताया कि पुलिस ने जब आतंकवादियों का पीछा किया तो वे कब्रिस्तान के पास एक किसान के मकान में जा छिपे। दोनों तरफ से कुछ घंटों तक गोलियां चलती रहीं। गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए और कांस्टेबल सैयद अजीम की भी मौत हो गई। इसके अलावा छह पुलिसकर्मी मुठभेड़ में घायल हो गए।