कोलकाता, 29 मार्च (आईएएनएस)। पठानकोट वायुसेना अड्डे में पाकिस्तानी जांच दल के जाने को लेकर हो रहे चौतरफा विरोध के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान इस मामले में गंभीरता दिखा रहा है।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी जांच दल के लिए यहां सीमित स्थान है। वे न तो वायुसेना अड्डे जा सकते हैं और न ही वे किसी सेना के अधिकारी से मिल सकते हैं। वे केवल अन्य चीजों की जांच करेंगे। लेकिन मेरा मानना है कि पहली बार पाकिस्तान ने आतंकवाद के मामले की जांच में गंभीरता दिखाई है। इसका क्या नतीजा निकलेगा, यह तो जांच पूरी होने के बाद पता चलेगा।”
शाह का बयान पाकिस्तानी जांच दल के पठानकोट वायुसेना अड्डे के एक हिस्से का दौरा करने के बाद आया है। जांच दल ने इसके अलावा कई स्थानों का दौरा किया और संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों के निशान ढूंढ़े।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने पाकिस्तानी जांच दल के दौरे का विरोध किया और दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने पठानकोट वायुसेना अड्डे के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया।
भारतीय वायुसेना अड्डे पर दो जनवरी को आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें सात सुरक्षाकर्मी और सभी आतंकवादी मारे गए थे।