जम्मू, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू एवं कश्मीर में रविवार रात को आर.एस. पुरा, सुचेतगढ़ और हीरा नगर सेक्टरों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी की।
जम्मू, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू एवं कश्मीर में रविवार रात को आर.एस. पुरा, सुचेतगढ़ और हीरा नगर सेक्टरों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी की।
पुलिस ने सोमवार को कहा कि जब पूरा देश दिवाली मना रहा था, तब पाकिस्तानी सेना ने जम्मू क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय सीमा के तीन सेक्टरों पर नागरिक और रक्षा ठिकानों पर गोलाबारी की।
पुलिस ने कहा, “पाकिस्तानी सेना ने रात के समय आर.एस. पुरा, सुचेतगढ़ और हीरा नगर सेक्टरों में नागरिक और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के ठिकानों को निशाना बनाते हुए मोर्टार दागे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की।”
पुलिस ने कहा, “बीएसएफ ने पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।”
पुलिस ने कहा, “मध्य रात्रि के आसपास गोलीबारी बंद हो गई।”
अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीकी सीमावर्ती गांवों के निवासियों ने घर से दूर, सादगी से दिवाली मनाई। पाकिस्तानी सैनिक उनके घरों, मवेशियों और फसलों को अंधाधुंध निशाना बना रहे हैं।
प्रशासन ने जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले सैकड़ों नागरिकों के लिए शैक्षणिक संस्थानों, ग्रामीण विकास विभाग की इमारतों और सामुदायिक भवनों में अस्थायी आवास के इंतजाम किए हैं।