इस्लामाबाद, 2 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की श्रीलंका की यात्रा को सुरक्षा कारणों के चलते टाल दिया गया।
इस्लामाबाद, 2 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की श्रीलंका की यात्रा को सुरक्षा कारणों के चलते टाल दिया गया।
मीडिया ने गुरुवार को बताया कि श्रीलंका में ईस्टर के दिन रविवार को हुए आत्मघाती हमलों के चलते यह कदम उठाया गया है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, कुरैशी 2 मई को मालदीव और 3 से 5 मई तक श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से दौरा रद्द कर दिया गया।
कुरैशी की यात्रा का संशोधित कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है।
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने पिछले सप्ताह कहा था कि पाकिस्तान ने आत्मघाती हमलों की जांच में श्रीलंका को ‘हर संभव’ सहायता की पेशकश की है।