काबुल, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी मौजूदा शांति प्रयासों के तहत चर्चा के लिए सोमवार को युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान पहुंचे।
अफगान विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “कुरैशी का 15 दिसंबर के बाद काबुल का यह दूसरा दौरा है।”
बयान के अनुसार, “विदेश मंत्री कुरैशी ने अफगान के अपने समकक्ष के साथ बैठक में कहा कि एक शांत और स्थिर अफगानिस्तान पाकिस्तान के हक में है। इसके साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान में मौजूदा शांति प्रयासों को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय सहयोग पर जोर दिया।”
शांति के लिए पाकिस्तान के प्रयासों की सराहना करते हुए, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी ने अफगान सरकार और तालिबान समूह के बीच सीधे वार्ता आयोजित करने की महत्ता पर जोर दिया।