रावलपिंडी, 22 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान की वायु सेना ने अफगानिस्तान की सीमा से लगी खबर एजेंसी में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें पांच आतंकवादी मारे गए।
जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस ने एक बयान में कहा कि अभियान राजगल इलाके की तिराह घाटी में चलाया गया। इसमें कई आतंकवादी घायल हुए और उनके ठिकानों को नष्ट कर दिया गया।
बयान में कहा गया है कि आतंकवादी लश्कर-ए-इस्लाम और दाएश (इस्लामिक स्टेट) से संबद्ध थे।
पाकिस्तान में बीते दो सप्ताह में हुए घातक हमलों में करीब 100 लोगों की मौत हो गई। सुरक्षा बलों ने इसके बाद पूरे देश में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। इसके तहत संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान भी चलाया गया है।