इस्लामाबाद, 13 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में दो कैदियों को फांसी दे दी गई। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रपट में सामने आई है।
इस्लामाबाद, 13 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में दो कैदियों को फांसी दे दी गई। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रपट में सामने आई है।
डॉन ऑनलाइन के अनुसार, कैदियों को फांसी मीरपुर केंद्रीय कारागार में दी गई।
मुहम्मद रियाज और मोहम्मद फयाज को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के महाधिवक्ता फजल रब्बानी के बेटे की हत्या के मामले में सजा-ए-मौत सुनाई गई थी।
रियाज और फयाज ने 2004 में मीरपुर स्थित रब्बानी के घर में लूटपाट करने के दौरान उनके बेटे की हत्या कर दी थी।
दोनों को शुरुआत में 10 साल कारावास की सजा सुनाई गई थी और जुर्माना लगाया गया था, लेकिन पीड़ित के परिवार ने यह मामला पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के शरिया अदालत में उठाया था, जिसने 2005 में उन्हें सजा-ए-मौत सुनाया था।
जून 2006 में कैदियों ने सजा-ए-मौत के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के तत्कालीन राष्ट्रपति राजा जुल्फिकार खान ने अक्टूबर 2010 में दोषियों को माफी देने वाली याचिका खारिज कर दी थी।