नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को कहा कि एक पुलिस बस द्वारा आप नेता दिलीप पांडे को कुचलने के आरोपों पर उपराज्यपाल नजीब जंग ने कार्रवाई का वादा किया है।
आप नेता संजय सिंह, कुमार विश्वास, पांडे तथा आशुतोष ने उपराज्यपाल से मुलाकात की जिसके बाद संजय सिंह ने कहा, “हमने उन्हें एक सीडी तथा अन्य सबूत दे दिए हैं।”
संजय सिंह ने कहा, “उप राज्यपाल ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस आयुक्त से बातचीत करने का वादा किया है।”
आप के प्रतिनिनिधमंडल ने दिल्ली पुलिस प्रमुख बी.एस.बस्सी से मुलाकात करने की बुधवार को योजना बनाई। संजय सिंह ने कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने का समय मांगेंगे।
उल्लेखनीय है कि पांडे ने आरोप लगाया है कि राजेंद्र नगर पुलिस थाने के बाहर मंगलवार शाम जब वे संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे, तो पुलिस के एक बस ने उन्हें कुचलने की कोशिश की थी।