नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से चलते यहां की हवा दमघूटने वाली बन गई है जिसके चलते राज्य में हालात खराब होते जा रहे हैं. पिछले कई दिनों से आसमान धुंध की सफेद चादर से ढका हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग की यह खबर राहत देने वाली है कि दिल्ली में बारिश के आसार हैं.
दिल्ली-NCR में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं. इन दिनों सुबह की शुरुआत भी धुंध के साथ ही हो रही है, पूरे दिन दिल्लीवासियों को आंखों में जलन महसूस हो रही है और कुछ लोग सांस लेने के लिए भी तकलीफ का सामना कर रहे हैं. सोमवार 6 नवंबर को आंकड़े की बात करें तो दिल्ली का AQI रविवार को गंभीर श्रेणी में रहा है.