गायघाटा – पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के गायघाटा क्षेत्र में अचानक आए तूफान ने भारी तबाही मचा दी है. तेज हवाओं और ओलावृष्टि की चपेट में आने से करीब 35 कच्चे मकान ढह गए और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. अचानक से आई इस प्राकृतिक आपदा के बाद से स्थानीय लोग दहशत में हैं और खुले आसमान के नीचे जीवन बसर कर रहे हैं. ये तूफान इतना भयंकर था कि कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे गिर गए और घरों की छतें उड़ गईं.
तूफान के कारण सबसे ज्यादा नुकसान रिहायशी इलाकों में हुआ है. कच्चे और कमजोर घर पूरी तरह से तबाह हो गए, जबकि पक्के घरों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है. घरों के गिरने और मलबे के गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.