यह घातक रोग सिएरा लियोन में सबसे अधिक फैला है। यह जानकारी सिएरा लियोन की राजधानी फ़्रीटाउन में “डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स”, यानी “सीमाओं के बिना डॉक्टर” नामक संगठन द्वारा मंगलवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में दी गई है। डॉक्टरों ने इस बात पर चिंता जताई है कि गिनी और लाइबेरिया में भी यह महामारी बड़ी तेज़ी से फैल रही है।
इस बात का भी डर है कि इस बीमारी का विषाणु नाइजीरिया तक भी पहुँच गया है जहाँ सिएरा लियोन से आए एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस बीच, लाइबेरिया ने अपनी कई सीमा-चौकियां बंद कर दी हैं ताकि एबोला महामारी को इस देश में आगे फैलने से रोका जा सके। इस देश में एबोला से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में कोरांटीन की व्यवस्था लागू कर दी गई है।
और पढ़ें: http://hindi.ruvr.ru/news/2014_07_30/275261546/