नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। स्वीडन के रक्षा मंत्री पीटर हल्टीक्वीस्ट ने अपने भारतीय समकक्ष मनोहर पर्रिकर से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने और इसकी संभावनाएं तलाशने पर चर्चा की।
हल्टीक्वीस्ट नौ से 12 जून तक भारत के आधिकारिक दौरे पर हैं। इससे पहले भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वीडन का दौरा किया था, जहां दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित 24 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए थे।
पर्रिकर और हल्टीक्वीस्ट ने बुधवार को मुलाकात की और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग तथा क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े साझा हित के मुद्दों पर चर्चा की।
दोनों पक्षों ने बढ़ते आतंकवाद पर अपनी-अपनी राय जाहिर की और इस दिशा में सहयोग पर सहमति जताई।
‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारत में रक्षा विनिर्माण से जुड़ी स्वीडन की कंपनियों में भागीदारी के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।
दोनों मंत्री रक्षा संस्थानों के बीच सहयोग बढ़ाने के अवसर को तलाशने पर भी सहमत हुए।