श्रीनगर, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर उड़ी में सेना के शिविर पर हुए हमले के मद्देनजर जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए रविवार शाम श्रीनगर पहुंचे। हमले में 17 जवान शहीद हो गए और 30 अन्य घायल हुए हैं।
सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग और सेना के अन्य शीर्ष अधिकारियों ने उन्हें आतंकवादी हमले का ब्योरा दिया।
पर्रिकर ने बदामी बाग सैन्य छावनी में 92 बेस हॉस्पिटल का भी दौरा किया और घायल जवानों का हालचाल पूछा।
रक्षा सूत्रों का कहना है कि चारों फिदायीन विदेशी थे और वे जैश-ए-मोहम्मद संगठन से संबंधित थे।
उन्होंने बताया कि मारे गए 17 जवानों में 13-14 जवानों की मौत उन टेंट में आग लगने के कारण हुई जहां वे सोए हुए थे।
सेना ने कहा कि आतंकवादियों के पास से चार एके-47 राइफल्स और चार अंडर बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर्स (यूबीजीएल) बरामद हुए हैं।