Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पनामा के राष्ट्रपति सिंगापुर के दौरे पर

पनामा के राष्ट्रपति सिंगापुर के दौरे पर

सिंगापुर, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। पनामा के राष्ट्रपति जुआन कार्लोस वारेला रोड्रिगेज ने शुक्रवार को अपना सिंगापुर दौरा शुरू किया।

समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार पनामा के राष्ट्रपति देर शुक्रवार को सिंगापुर के अपने समकक्ष टोनी टैन केंग याम और उनकी पत्नी मेरी से मुलाकात करने से पहले कार्यकारी प्रधानमंत्री तियो ची हीन से मिलेंगे। सिंगापुर के राष्ट्रपति शाम में उनके सम्मान में राजकीय भोज भी देंगे।

सिंगापुर के दौरे से पहले वारेला ने इस सप्ताह के शुरू में जापान की यात्रा की थी। उनकी यात्रा के दौरान जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे लातिन अमेरिकी देश पनामा को नई मोनोरेल परियोजना में जापानी प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के लिए दो अरब डॉलर ऋण के रूप में देने पर सहमत हुए थे।

‘पनामा पेपर्स लीक’ मामला सामने आने के बाद वारेला ने समर्थन देने और एकजुटता दिखाने के लिए गत बुधवार को जापान को धन्यवाद भी दिया था। कर मुक्त देश पनामा की कानूनी फर्म मोसेक फोंसेका के लीक हुए दस्तावेजों में दुनिया भर के 140 अधिक बड़े राजनेताओं, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य प्रमुख हस्तियों के नाम हैं जिन पर अनुचित आर्थिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

घोटाले के उजागर होने के बाद वारेला ने अपने देश की छवि सुधारने की इच्छा जाहिर की है। कर हेराफेरी से निपटने के लिए पनामा ने अन्य देशों के साथ कर सूचनाएं आदान-प्रदान करने के लिए समझौतों को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पनामा के राष्ट्रपति सिंगापुर के दौरे पर Reviewed by on . सिंगापुर, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। पनामा के राष्ट्रपति जुआन कार्लोस वारेला रोड्रिगेज ने शुक्रवार को अपना सिंगापुर दौरा शुरू किया।समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार प सिंगापुर, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। पनामा के राष्ट्रपति जुआन कार्लोस वारेला रोड्रिगेज ने शुक्रवार को अपना सिंगापुर दौरा शुरू किया।समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार प Rating:
scroll to top