गोरखपुर, 21 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘पद्मावती’ फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उप्र सरकार ने इस मामले को लेकर अपना पक्ष सेंसर बोर्ड और केंद्र के सामने रख दिया है।
नगर निकाय चुनाव के प्रचार के लिए गोरखपुर पहुंचे योगी ने मंगलवार को यह कहा। उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली का सिर काटने वाला बयान देने वाले दोषी हैं।
योगी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से भाजपा की राह आसान होगी। कांग्रेस वंशवादी पार्टी है, इसमें सोनिया के बाद अब राहुल अध्यक्ष बनेंगे।
उन्होंने कहा कि राहुल के अध्यक्ष बनने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस मुक्त का नारा पूरा होगा।