भोपाल – बाल अधिकारों पर बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए विकास संवाद मीडिया अवार्ड से प्रदेश के छह पत्रकारों को दिए जाएंगे। साल 2021 के द हिन्दू मप्र के अनूप दत्ता, नईदुनिया धार के प्रेम विजय पाटिल, पत्रिका शहडोल के शुभम सिंह बघेल और डाउन टू अर्थ से जुड़ी पत्रकार सुचिता झा की रिपोर्ट को चुना गया है। दैनिक भास्कर इंदौर की नीता सिसोदिया और भोपाल की सामाजिक कार्यकर्ता निगहत खान को उनकी रिपोर्ट के लिए विशेष सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया है। एप्को सभागार पर्यावरण परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में इन पत्रकारों को पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर कथाकार, चिंतक ध्रुव शुक्ल ‘21वीं सदीं में बच्चे’ विषय पर व्याख्यान भी देंगे।
विकास संवाद के राकेश मालवीय ने बताया कि मीडिया में बच्चों के सरोकारों का दायरा बढ़ाने के मकसद से बाल अधिकार मीडिया अवार्ड शुरू किए गए हैं, इसके अंतर्गत हर अवार्ड के लिए ट्राफी, प्रमाण पत्र और 25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।
अवार्ड के पहले साल में बड़ी संख्या में पत्रकारों प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं। वरिष्ठ संपादकों की एक ज्यूरी ने इन एंट्रीज में से विजेताओं का चुनाव किया है। इस ज्यूरी में हिंदुस्तान और द इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व संपादक चंद्रकांत नायडू, दैनिक भास्कर हिंदुस्तान टाइम्स के पूर्व संपादक एनके सिंह, वरिष्ठ टीवी पत्रकार और राज्यसभा टीवी के पूर्व निदेशक राजेश बादल, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विवि के कुलपति केजी सुरेश और द वीक पत्रिका की विशेष संवाददाता श्रावणी सरकार थीं।