Tuesday , 19 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » पत्रकारिता सच्चाई का बड़ा अनुष्ठान : राजनाथ

पत्रकारिता सच्चाई का बड़ा अनुष्ठान : राजनाथ

भावी पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए राजनाथ ने कहा कि सिर्फ शिक्षा प्राप्त कर लेने से ज्ञान प्राप्त नहीं होता, उसे व्यवहार में लाना अधिक महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता कोई आसान काम नहीं, बल्कि सच्चाई का एक बहुत बड़ा अनुष्ठान है। इसमें धोखेबाजी के लिए कोई स्थान नहीं है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वालों को जनसामान्य की आकांक्षाओं पर खरा उतरना होगा।

दीक्षांत समारोह में वर्ष 2013, 14 और 15 के उत्तीर्ण छात्रों को डिग्रियां और पदक प्रदान किया गया। 23 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 243 विद्यार्थियों को डिग्री और दो विद्यार्थी को पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई।

इस समारोह में राजनाथ सिंह के अलावा टीवी पत्रकार रजत शर्मा और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शिरकत की।

पत्रकारिता सच्चाई का बड़ा अनुष्ठान : राजनाथ Reviewed by on . भावी पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए राजनाथ ने कहा कि सिर्फ शिक्षा प्राप्त कर लेने से ज्ञान प्राप्त नहीं होता, उसे व्यवहार में लाना अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंन भावी पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए राजनाथ ने कहा कि सिर्फ शिक्षा प्राप्त कर लेने से ज्ञान प्राप्त नहीं होता, उसे व्यवहार में लाना अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंन Rating:
scroll to top