पटना, 29 जनवरी (आईएएनएस)। पटना विश्वविद्यालय में गुरुवार को सीनेट की बैठक का विरोध कर रहे छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिसमें कम से कम एक दर्जन छात्रों के घायल होने की सूचना है।
पुलिस के अनुसार, पटना विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में सीनेट की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में छात्र संगठनों को आमंत्रित नहीं किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छात्र युवा शक्ति और ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगे।
छात्र युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपने तानाशाही रवैये के कारण छात्र संगठनों को सीनेट की बैठक में नहीं बुला रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा लगातार छात्रों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है।
छात्रों के बढ़ते हंगामा को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने प्रारंभ में प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की परंतु वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
छात्र नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है, जिसमें 12 से जयादा छात्र घायल हो गए हैं। सीनेट की बैठक में विश्वविद्यालय के 2015-16 का बजट पेश किया गया।