पटना, 28 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना पर कुल 12 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बन चुका है।
पटना में आयोजित मेट्रो रेल ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के उद्घाटन के बाद निवेशकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पटना में मेट्रो का सपना पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देखा था। उनके सपने को पूरा करने के लिए काम कर रहा हूं।
बिहार में पूंजी निवेश करने वालों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्हें हर तरह का संरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।
राज्य के नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने ग्लोबल इन्वेस्टर मीट को संबोधित करते हुए कहा कि इस परियोजना पर करीब 12 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना के दो कॉरिडोरों की लंबाई करीब 27़ 88 किलोमीटर होगी जिसमें 15़ 47 किलोमीटर लंबाई भूमिगत होगी। इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर दानापुर से मीठापुर के बीच 13 मेट्रो स्टेशन जबकि नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर में 12 मेट्रो स्टेशन होंगे।
इस मीट में देश और विदेश के कई निवेशक शामिल हुए। निवेशकों ने मेट्रो परियोजना में दिलचस्पी दिखाई है। इस परियोजना को पांच वर्ष में पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।