पटना, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी के अगमकुआं थानाक्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित एक फ्लैट में सोमवार को हुए टाइमर बम विस्फोट मामले में पटना पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने शनिवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने बताया कि शनिवार को नालंदा के एकंगर सराय से अभिषेक राज और पटना के मसौढ़ी से विक्की नाम के युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इसके पूर्व शुक्रवार को मुख्य आरोपी कुंदन राय के साथ ही दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि पटना में बड़ी वारदात की साजिश रची गई थी, जिसके लिए झारखंड की राजधानी रांची के सीठियो से शक्तिशाली बम लाए गए थे।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार लोगों से राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी भी पूछताछ करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पटना के बहादुरपुर हाउसिंग सोसाइटी के एक फ्लैट में सोमवार की रात बम विस्फोट हुआ था। घटनास्थल से टाइमर लगे दो जिंदा बम भी बरामद किए गए थे। बम में जो घड़ी लगी थी वह लोटस कंपनी की थी, जिस घड़ी का इस्तेमाल पटना में वर्ष 2013 में हुए गांधी मैदान और बोधगया में आतंकी विस्फोट के मामले में की गई थी।
इस मामले की एक प्राथमिकी अगमकुआं थाना क्षेत्र में दर्ज की गई थी। इस मामले में कुंदन कुमार, हेमंत कुमार और अशोक कुमार को आरोपी बनाया गया था। सभी आरोपी नालंदा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं।