पटना, 23 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के भोजपुर जिले के आरा अदालत परिसर में शुक्रवार को हुए बम विस्फोट की घटना के बाद पटना व्यवहार न्यायालय परिसर में चलाए गए सघन जांच अभियान में दो कैदियों के पास से एक मोबाइल फोन और दो सिम बरामद किए गए हैं। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
पटना पुलिस अधीक्षक (नगर) शिवदीप लांडे ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद पटना व्यवहार न्यायालय परिसर में चलाए गए जांच अभियान में पेशी के लिए आए दो कैदियों के पास से एक मोबाइल फोन और दो सिम बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कैदी के पास मोबाइल फोन और सिम कहां से आया, इसकी जांच की जा रही है।
इधर, अदालत परिसर में कैदी की सुरक्षा में तैनात कर्तव्यहीनता के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आरा बम विस्फोट की घटना के बाद पटना उच्च न्यायालय सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।