नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली की एक अदालत पर्यावरणविद् आर. के. पचौरी की पर्यावरणीय मुद्दों पर चीन और जापान में होने वाले वैश्विक सम्मेलनों में शामिल होने के लिए दायर की गई याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगी।
अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे पचौरी ने मंगलवार को दायर अपनी याचिका में कहा है कि वैश्विक जलवायु परिवर्तन पर प्रख्यात वैज्ञानिक होने के नाते उन्हें चीन में 22 से 28 अगस्त के बीच होने वाले अंतर्राष्ट्रीय पारिस्थितिकी प्रबंधन साझेदारी (आईईएमपी) सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन पर अंतर्सरकार समिति (आईपीसीसी) की एक रिपोर्ट पर अपना व्याख्यान देना है।
इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें टोक्यो में होने वाले एक सम्मेलन में भी हिस्सा लेने के लिए जाना है।
यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद पचौरी ने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र अंतर्सरकारी समिति के अध्यक्ष पद से फरवरी में इस्तीफा दे दिया था और ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी) के महानिदेशक पद से छुट्टी ले ली है।