चंडीगढ़, 14 फरवरी (आईएएनएस)। चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में वैलेंटाइंस डे के दिन युवाओं में खासा उत्साह है। इसे बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।
पंजाब के शहरों और कस्बों में पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है, जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे।
चंडीगढ़ में शहर के लोकप्रिय ‘गेरी रूट’ में सेक्टर-8 से 11 के आसपास कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है।
विश्वविद्यालय के छात्र गौरव शर्मा ने कहा, “आज (रविवार) चमकदार और धूप वाला दिन था। रविवार के चलते बाजारों, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां और पार्कों में वैलेंटाइन डे के प्रति लोगों का उत्साह देखा जा सकता है, जहां लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं।”
वहीं ‘गेरी रूट’ और पंजाब विश्वविद्यालय परिसर, अन्य शैक्षिक संस्थानों और प्रसिद्ध सुखना झील जैसे अन्य स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
खबर है कि वैलेंटाइन डे का जश्न पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और बठिंडा और हरियाणा के अंबाला, हिसार, करनाल और रोहतक में मनाया जा रहा है।