चंडीगढ़, 20 अगस्त (आईएएनएस)। देश की राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में 25 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ने का निर्णय लिया है।
आप के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि पार्टी का ‘पंजाब जोड़ो’ अभियान शुरू हो गया है, जिसके तहत अगले 15 दिनों में 25 लाख लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि नए सदस्य बनाने के लिए आप सोशल मीडिया, फोन कॉल और करीब 3,000 पार्टी स्टॉल का प्रयोग करेगी।
आप स्वयं को पंजाब में 2017 में 117 सीटों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार कर रही है।
आप ने 2014 के आम चुनाव में पंजाब से चार लोकसभा सीटें जीती थीं।
इनमें से दो सीटों पर उसको जबर्दस्त बढ़त मिली थी। इसके उम्मीदवार संगरूर, पटियाला, फरीदकोट और फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट से जीते।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने माना था कि पंजाब के नतीजे ‘अप्रत्याशित’ थे।