चंडीगढ़, 23 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाब में शीत लहर के बढ़ते प्रकोप की वजह से प्राथमिक विद्यालय शनिवार और सोमवार को बंद रहेंगे।
राज्य के शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने शुक्रवार को बताया की राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय शनिवार (23 जनवरी) और सोमवार (25 जनवरी) को बंद रहेंगे, जबकि अन्य स्कूल सामान्य दिनचर्या के अनुसार खुले रहेंगे।
अमृतसर और लुधियाना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।