चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में पाकिस्तान सीमा के पास के दो अलग-अलग इलाकों से बीते 36 घंटे में 15 किलोग्राम हेरोइन जब्त की।
चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में पाकिस्तान सीमा के पास के दो अलग-अलग इलाकों से बीते 36 घंटे में 15 किलोग्राम हेरोइन जब्त की।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। जब्त हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 75 करोड़ रुपये बताई गई है।
बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर सेक्टर के एमपी बेस नाम की सीमा चौकी के पास छह किलोग्राम हेरोइन जब्त किए।
अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से तस्करों ने प्लास्टिक की पाइप के जरिए पैकेट पहुंचाने की कोशिश की थी। रविवार को इलाके की जांच के दौरान पाकिस्तानी सिम कार्ड के साथ एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
बीएसएफ जवानों ने रविवार को ही पुलमोरन सीमा चौकी के पास से नौ किलोग्राम हेरोइन जब्त की।
पंजाब में पाकिस्तान सीमा के पास से बीएसएफ के जवान अब तक 213 किलोग्राम हेरोइन जब्त कर चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1,065 करोड़ रुपये बताई गई है।
पंजाब में 2014 में 361 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी। इससे ज्यादा हेरोइन अभी तक किसी भी साल में नहीं जब्त की गई है।