चंडीगढ़, 15 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब सरकार जल्द ही खेत स्तर पर सौर बिजली उत्पादन योजना शुरू करना चाहती है।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि किसानों को एक मेगावाट से 2.5 मेगावाट क्षमता का सौर बिजली संयंत्र लगाने की अनुमति दी जाएगी।
मजीठिया ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, “इस योजना के तहत शुरुआती लक्ष्य 500 मेगावाट बिजली उत्पादन का है।”
उन्होंने कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि राज्य में कृषि उत्पादन संतृप्त हो चुका है और हमें कृषि क्षेत्र में आय बढ़ाने के और अवसर तलाशने हैं। किसानों में उद्यमिता कौशल बढ़ाने का समय आ गया है। इससे उनमें कृषि आधारित उद्योग/खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने का विश्वास पैदा हो सकेगा।”
पंजाब देश के कुल क्षेत्रफल का सिर्फ 1.54 फीसदी है, लेकिन वह गेहूं और धान उत्पादन में देश में 50 फीसदी से अधिक योगदान करता है।
उन्होंने कहा, “योजना शुरू होने पर पांच एकड़ जोत वाले किसान या छोटी जोत वाले एक से अधिक किसान सम्मिलित रूप से आवेदन कर सकते हैं।”
मंत्री ने कहा कि किसान अपनी योजना के मुताबिक इस प्रकार से सौर संयंत्र स्थातिप करने में लिए आजाद होगा कि वह अपनी भूमि का उपयोग खेती के लिए भी कर सके।
उन्होंने कहा, “किसान बिजली का उपयोग खेती के अलावा अपने घरों के लिए भी कर सकेंगे और यदि वे बिजली सब-स्टेशन में बिजली देंगे, तो उन्हें उसकी कीमत दी जाएगी।”