Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » पंजाब में कर्ज से दबे किसान ने आत्महत्या की

पंजाब में कर्ज से दबे किसान ने आत्महत्या की

चंडीगढ़, 10 जून (आईएएनएस)। पंजाब में कर्ज से दबे एक किसान ने बुधवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस किसान ने बेमौसम बारिश से अपनी फसल बर्बाद होने के बाद 28 अप्रैल को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। यह जानकारी किसान के बेटे ने दी।

चंडीगढ़, 10 जून (आईएएनएस)। पंजाब में कर्ज से दबे एक किसान ने बुधवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस किसान ने बेमौसम बारिश से अपनी फसल बर्बाद होने के बाद 28 अप्रैल को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। यह जानकारी किसान के बेटे ने दी।

फतेहगढ़ साहिब के चुन्नी कलां के पास स्थित दादूमाजरा गांव के निवासी सुरजित सिंह (60) पर 13.50 लाख रुपये का कर्ज था।

सुरजीत के बेटे कुलविंद सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “हमारी गेहूं की फसल मार्च और अप्रैल महीने में हुई बेमौसम बारिश में नष्ट हो गई और इसी कारण मेरे पिता ने आत्महत्या कर ली।”

यद्यपि सुरजीत ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह कुछ समय से अवसाद में था।

पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुरजीत ने राहुल से किसानों की समस्याओं के बारे में बताया था, और उसने चेताया भी था कि यदि इस तरह की समस्याएं हल नहीं की गईं तो कई किसान आत्महत्या कर सकते हैं।

लोकसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस घटना पर आश्चर्य जाहिर किया है।

उन्होंने कहा, “हालात किसानी के संकट से निपटने के लिए कृषि आपातकाल की मांग करते हैं।”

पीड़ित परिवार के प्रति अपनी शोकसंवेदना और सहानुभूति जाहिर करते हुए अमरिंदर ने कहा कि किसान की आत्महत्या अपूरणीय क्षति है।

उन्होंने कहा, “एक तरफ परिवार कर्ज के बोझ से दबा है, और अब उसने एक मूल्यवान जिंदगी खो दी है।”

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बेमौसम बारिश के कारण पंजाब में लगभग सात लाख एकड़ फसल प्रभावित हुई है।

राहुल ने पिछले महीने किसानों का मुद्दा उठाते हुए दिल्ली से रेलगाड़ी पर सवार होकर हरियाणा के अंबाला गए थे और वहां किसानों से मुलाकात की थी। उन्होंने किसानों की दशा जानने के लिए पंजाब का भी दौरा किया था।

पंजाब में कर्ज से दबे किसान ने आत्महत्या की Reviewed by on . चंडीगढ़, 10 जून (आईएएनएस)। पंजाब में कर्ज से दबे एक किसान ने बुधवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस किसान ने बेमौसम बारिश से अपनी फसल बर्बाद होने के बाद 28 अप्र चंडीगढ़, 10 जून (आईएएनएस)। पंजाब में कर्ज से दबे एक किसान ने बुधवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस किसान ने बेमौसम बारिश से अपनी फसल बर्बाद होने के बाद 28 अप्र Rating:
scroll to top