Saturday , 28 September 2024

Home » भारत » पंजाब : डेरा बाबा नानक विकास प्राधिकरण के लिए प्रस्ताव पारित

पंजाब : डेरा बाबा नानक विकास प्राधिकरण के लिए प्रस्ताव पारित

चंडीगढ़, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। पंजाब कैबिनेट ने सोमवार को डेरा बाबा नानक कस्बे और उसके आस-पास के इलाके को विकसित करने तथा सुंदर बनाने हेतु डेरा बाबा नानक विकास प्राधिकरण के गठन के लिए एक विशेष प्रस्ताव पारित किया। यह निर्णय सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव की 550वीं जयंती से पहले लिया गया।

550वीं जयंती अगले साल नवंबर में होगी और साल भर चलने वाले जश्न की शुरुआत सरकार द्वारा 23 नवंबर को गुरुपर्व से कर दी गई है।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में इस मौके पर करतारपुर गलियारे के खुलने को एक ऐतिहासिक कदम के रूप में इसका स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री इस ऐतिहासिक मौके के दौरान इलाके में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए बुनियादी सुविधाओं को उन्नत बनाने के लिए पहले ही कई विकास परियोजनाओं की घोषणा कर चुके हैं।

पाकिस्तान के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा में हजारों श्रद्धालुओं के जाने की संभावना है, जिसके कारण आगामी वर्षो में बुनियादी सुविधाओं, परिवहन, होटल, दुकानें, रेस्तरां और संबंधित गतिविधियों के लिहाज से डेरा बाबा नानक इलाके में बहुत से विकास कार्य किए जाने की उम्मीद है।

सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां कहा, “कैबिनेट ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के लगातार प्रयासों की सराहना की, जिसके कारण गलियारे को खोलने ऐतिहासिक निर्णय लिया जा सका।”

पंजाब : डेरा बाबा नानक विकास प्राधिकरण के लिए प्रस्ताव पारित Reviewed by on . चंडीगढ़, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। पंजाब कैबिनेट ने सोमवार को डेरा बाबा नानक कस्बे और उसके आस-पास के इलाके को विकसित करने तथा सुंदर बनाने हेतु डेरा बाबा नानक विकास प चंडीगढ़, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। पंजाब कैबिनेट ने सोमवार को डेरा बाबा नानक कस्बे और उसके आस-पास के इलाके को विकसित करने तथा सुंदर बनाने हेतु डेरा बाबा नानक विकास प Rating:
scroll to top