Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 पंजाब को हरा कर कोलकाता दूसरी बार बना आईपीएल चैंपियन | dharmpath.com

Wednesday , 27 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » पंजाब को हरा कर कोलकाता दूसरी बार बना आईपीएल चैंपियन

पंजाब को हरा कर कोलकाता दूसरी बार बना आईपीएल चैंपियन

ip7-champion-knight-riderआईपीएल में भारत के पहले शतकवीर मनीष पांडे की 94 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली बार फाइनल में पहुंचे किंग्स इलेवन पंजाब को बेहद रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हरा कर दूसरी बार इस टी20 टूर्नामेंट का खिताब जीता।

2012 में पहली बार खिताब जीतने वाले केकेआर की जीत के नायक बेंगलुरु के मनीष पांडे रहे, जिन्होंने अपने घरेलू मैदान पर 50 गेंदों में 94 रन की पारी खेली। इस 24 साल के बैट्समैन ने अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाए। उनके अलावा यूसुफ पठान ने चार छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली, लेकिन आखिर में पीयूष चावला (नॉटआउट 13) भी जीत के नायक बन गए। उन्होंने विषम परिस्थितियों में छक्का और विजयी चौका लगाकर टीम का स्कोर 19.3 ओवर में सात विकेट पर 200 रन पर पहुंचाया।

केकेआर की जीत से साहा की बेहतरीन पारी का मजा किरकिरा हो गया। उन्होंने 55 गेंदों पर नाबाद 115 रन बनाए, जिसमें दस चौके और आठ छक्के शामिल हैं। उन्होंने ओपनर मनन वोहरा (67) के साथ 72 गेंदों पर 129 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर चार विकेट पर 199 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। धीमी शुरुआत के बाद किंग्स इलेवन ने आखिरी दस ओवरों में 141 रन बनाए।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे केकेआर ने अपने पहले ओवर में ही रॉबिन उथप्पा (5) का विकेट गंवा दिया। उथप्पा ने इस सीजन में 16 मैचों में सर्वाधिक 600 रन बना कर ऑरेंज कैप हासिल की, लेकिन फाइनल में मिशेल जॉनसन की बॉल पर करारा शॉट लगाने के प्रयास में उन्होंने पॉइंट पर कैच दे दिया। ऐसा पहली बार हुआ, जब विनिंग टीम के बैट्समैन को ऑरेंज कैप मिली।

कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर (23) और पांडे ने सहजता से रन बटोकर पावरप्ले की समाप्ति पर स्कोर 59 रन तक पहुंचाया। यूसुफ पठान ने करणवीर के अगले ओवर में लगातार दो छक्के लगाए, लेकिन जार्ज बैली से जीवनदान पाने वाले पांडे ने न सिर्फ एक छोर संभाले रखा, बल्कि इस बीच करारे शॉट भी जमाए। करणवीर पर कवर और परविंदर अवाना के एक ओवर में लगाए गए दोनों छक्के देखने लायक थे। उन्होंने इस बीच 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

इसके बाद जब पठान ने लक्ष्मीपति बालाजी पर दो छक्के लगाए तो साहा की आक्रामकता पर उछलने वाली किंग्स इलेवन की को-ओनर प्रीति जिंटा का चेहरा भी उतर गया। करणवीर ने अगले ओवर में जब पठान को कैच आउट कराया तो किंग्स इलेवन के प्रशंसकों में जान आई, लेकिन पांडे ने इसी ओवर में एक छक्का और चौका जड़कर उनकी खुशी काफूर कर दी।

शाकिब अल हसन (12) और रेयान टेन दोइत्शे (4) ज्यादा देर नहीं टिक पाए। पांडे इन दोनों को आउट करने वाले करणवीर पर छक्का और चौका लगाकर शतक के करीब पहुंचे, लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद पर बैली को आसान कैच दे बैठे। जब पांडे आउट हुए, तब केकेआर को 18 गेंदों पर 21 रनों की दरकार थी। इस तनावपूर्ण स्थिति में पीयूष चावला ने जॉनसन पर छक्का जड़कर केकेआर की उम्मीदों को पंख लगाए। आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिये पांच रन चाहिए थे। चावला ने अवाना की फुलटॉस पर विजयी चौका जड़ा।

इससे पहले बैटिंग का न्योता पाने वाले किंग्स इलेवन की पारी साहा और वोहरा के चारों ओर घूमती रही। पंजाब ने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करके डिफेंसिव रणनीति अपनाई, लेकिन साहा ने वोहरा के साथ मिलकर इसमें आक्रामकता का पुट भर दिया। वोहरा ने आठवें ओवर में चावला पर पारी का पहला छक्का जड़कर पंजाब के समर्थकों में जोश भरा। इसके बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम साहा के तूफानी तेवरों का गवाह बना। उन्होंने शाकिब की गेंद पर मिडविकेट पर छह रन के लिए भेजी और चावला पर लगातार दो छक्के लगाए।

साहा ने सुनील नारायण को विशेष निशाना बनाया और उन पर तीन छक्के और इतने ही चौके लगाए। उन्होंने और वोहरा ने मॉर्केल के एक ओवर में छक्के जड़कर उनको भी बेअसर किया। नारायण के पास साहा से बदला चुकता करने का मौका था, लेकिन उन्होंने अपनी ही गेंद पर उनका हवा में लहराता कैच छोड़ दिया। साहा ने इसका फायदा उठाकर 17वें ओवर में उमेश पर पहले दो चौके और फिर साइटस्क्रीन के पास छक्का जमा दिया।

चावला ने अपनी ही गेंद पर दूसरे प्रयास में वोहरा का कैच लिया और फिर आखिरी गेंद पर नए बैट्समैन मैक्सवेल को थर्ड मैन पर कैच कराया। बिग हिटर मैक्सवेल का रिवर्स स्वीप सीधे मॉर्केल के हाथों में चला गया था।

नारायण जब 19वां ओवर करने आए तो साहा ने स्क्वेयर लेग पर छक्का, मिडविकेट पर चौका और फिर लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाया। इस छक्के से उन्होंने अपने करियर का पहला टी20 शतक भी पूरा किया। इसके लिए उन्होंने केवल 49 गेंदें खेलीं। केकेआर की तरफ से चावला ने 44 रन देकर दो विकेट लिए।

आईपीएल में यह साहा का पहला शतक है। इस साल तीन शतक लगे हैं, जिनमें से दो भारतीयों के नाम हैं। इससे पहले सहवाग ने शतक लगाया था जबकि उससे पहले मुंबई इंडियंस के लेंडल सिमंस ने 100 (नाबाद) रनों की पारी खेली थी। किंग्स इलेवन टीम पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंची थी, जबकि नाइट राइडर्स इससे पहले गौतम गंभीर के नेतृत्व में 2012 में चेन्नै सुपर किंग्स को हराकर खिताब जीत चुकी है। यह उनका दूसरा आईपीएल खिताब है।

पंजाब को हरा कर कोलकाता दूसरी बार बना आईपीएल चैंपियन Reviewed by on . आईपीएल में भारत के पहले शतकवीर मनीष पांडे की 94 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली बार फाइनल में पहुंचे किंग्स इलेवन पंजाब को बेहद रोमांच आईपीएल में भारत के पहले शतकवीर मनीष पांडे की 94 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली बार फाइनल में पहुंचे किंग्स इलेवन पंजाब को बेहद रोमांच Rating:
scroll to top