चंडीगढ़, 3 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने रविवार को महाशिवरात्रि के मौके पर लोगों को बधाई दी और लोगों से सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की।
चंडीगढ़, 3 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने रविवार को महाशिवरात्रि के मौके पर लोगों को बधाई दी और लोगों से सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की।
राज्यपाल ने एक संदेश में कहा कि “महाशिवरात्रि हमें सत्य की खोज की याद दिलाती है और मानव जीवन में मुक्ति, भक्ति, समर्पण और पूर्णता की प्रतीक है।”
उन्होंने कहा, “यह शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की हमारी समग्र संस्कृति को दर्शाती है और हमें जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की याद दिलाती है।”
राज्यपाल ने लोगों से जाति, पंथ व धर्म के विचारों से ऊपर उठकर सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की।