चंडीगढ़, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह मंगलवार को पार्टी विधायकों से मिले, ताकि कोई बागी न हो और इसी दिन कांग्रेस के एक राज्यसभा सदस्य की पत्नी विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गईं। वह लोकसभा चुनाव लडें़गी।
कांग्रेस की पूर्व विधायक (2002-07) और पार्टी के राज्यसभा सदस्य शमशेर सिंह दुल्लो की पत्नी हरबंस कौर जालंधर में आप के वरिष्ठ नेता व विधायक अमन अरोड़ा की मौजूदगी में आप में शामिल हो गईं।
हरबंस कौर को फतेहगढ़ साहिब (आरक्षित) लोकसभा सीट से आप की उम्मीदवार घोषित किया गया। पार्टी ने पहले बलविंदर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। बलविंदर ने अब हरबंस कौर के पक्ष में अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है।
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके दुल्लो की छवि दलित नेता की है। हाल के वर्षो में वह अमरिंदर सिंह के आलोचकों में शुमार रहे हैं। हरबंस कौर के आप में शामिल होने पर अमरिंदर ने कहा कि इसका कांग्रेस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।